Rampur News,पटवाई के गॉव नदनऊ मे मिली नौकरी स्वागत मे माला पहनाई

समाज कल्याण पर्यवेक्षक मे नौकरी लगने से परिवार में उत्साह, बाटी मिठाइयां

पटवाई  - थाना क्षेत्र के नदनउ गांव निवासी मुकेश चंद्रवंशी शुक्रवार को समाज कल्याण पर्यवेक्षक में नौकरी मे नियुक्त हो गया। नौकरी लगने से पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और गांव में मिठाइयां भी बाटी। वर्ष 2018 में मुकेश चंद्रवंशी ने यह परीक्षा दी थी । 6 साल बाद शुक्रवार को मुकेश चंद्रवंशी का इस नौकरी में चयन हो गया । लंबे समय इंतजार के बाद नौकरी लगने से परिवार में एक अलग उत्साह दिखा। परिवार ने मुकेश को माला डालकर उसका हौसला बढ़ाया। मुकेश चंद्रवंशी ने अपना ही नहीं बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : आर्यभट्ट नक्षत्र शाला: शीघ्र होगा अत्याधुनिक पुनर्निर्माण और संचालन