से सखावत अली
रामपुर शाहबाद के नगर मे जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला अकीदत मन्दो की रही अपार भीड़ प्रशासन की रही पैनी नज़र।
ईद मिलादुन्नबी जुलूस बड़ी धूमधाम के साथ निकाला गया।जुलूस की शुरुआत कस्बे के मदरसा जामिए तैबा की पुरानी इमारत से हुई।जुलूस की शुरूआत मौल कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई,उसके बाद नाते पाक पढ़ी गई।जुलूस मे बच्चों ने भी काफी जज़्बा दिखायया प्रत्येक हाथ तिरगा व मौहम्मदी झण्डे ही झण्डे नज़र आ रहे थे पूरा जलस झण्डामि नज़र आ रहा था सरकार की आमद मरहबा नाराये तकबीर अत्लाहहो अंकबर के नारों से सदाये बुलन्द की
जुलूस के दौरान उलेमाओ के बयान भी फरमाया गये अल्लाह के आखिरी नबी ने अपनी उम्मद के लिए जो परेशानियां उठाई
अनका ब्यान हुआ। कस्बे के जामिया तेबा से आरंम्भ होता हुआ रामपुर बस स्टैंड,चंदौसी चौराहा, बिलारी बस स्टैंड से होता हुआ,नगर पंचायत,मुख्य बाजार और कोतवाली से मोहल्ला कस्सावान से गुजरकर मस्जिद काज़ी पर पहुंचकर समाप्त हो गया। बाद में उलेमा हजरात ने को दुआ कराई।
रास्ते में जगह-जगह लोगों ने जुलूस ए मोहम्मदी में लंगर के साथ पानी का भी इन्तेजाम था। इस मौके पर हाजी सलीम कुरैशी,हाजी इश्त्याक ,हाजी शरीफ अहमद,शेरा खान,वसीम खा,बाबू उर्फ आसिफ,डा० सालिम,नासिर हुसैन शहवाज कुरैशी,शमीम रज़ा,इमरान रज़ा खा, मुफ़्ती निज़ामुद्दीन, शमसुद्दीन,कारी शहज़ाद, मुमताज़ रज़ा,आदि उलेमा मौजूद रहे।प्रशासन मे एस डी एम सुनील कुमार,सी ओ संगम कुमार, तहसीलदार शिव कुमार शर्मा, एस एच ओ पंकज पंत,आदेश कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ