Rampur News : मिलक में नाबालिक छात्रा ने जहर खाकर दी जान, परिजन पोस्टमार्टम न कराने की लगाते रहे गुहार

स्कूल से लौटने के बाद नगर निवासी एक नाबालिक छात्रा ने जहर का सेवन कर लिया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर के मोहल्ला असदुल्लापुर निवासी एक 16 बर्षीय नाबालिक छात्रा शनिवार को नगर स्थित कालेज में पढ़ने गयी थी। दोपहर बाद स्कूल से लौटने के बाद वह घर पहुंची और उसने जहर का सेवन कर लिया। देर शाम जब उसकी तवियत बिगड़ गयी।परिजन उसे नगर के एक डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर को संदेह हुआ तो उसने पूछा कि नाबालिक ने जहर का सेवन किया है। परिजनों ने उससे तवियत के बारे में पूछा। तब उसने जहर का सेवन करने की बात परिजनों को बताई। डॉक्टर ने नाबालिक की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।घबराए परिजनों ने नाबालिक को बेसुध हालत में नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां नाबालिक ने दी रात करीब 12 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। नाबालिक छात्रा की मौत की सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते रहे। उन्होंने पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने की बहुत गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतका कक्षा 12 की छात्रा थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अभी अभी पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मिलक का आकस्मिक निरीक्षण 🚨