Rampur News : लालपुर कलां के विद्यालय में हुआ क्लास माँनीटर का चुनाव

चयन का आधर वोट द्वारा किया गया। कक्षा  6 में अनुराग ने सरज को एंव दीपीका ने साधना को हराकर विजय प्राप्त की।कक्षा -7 में  रेनु  ने  शीतल को हराया।रेनू  ने 2 मत से विजय प्राप्त की तथा बॉबी ने सौरभ को परास्त कर विजय प्राप्त की ।कक्षा-8 मे अर्जुन ने लककी को तथा   अंजलि ने दीक्षा का हराकर मॉनिटर पद अपने नाम किया।सभी माँनीटर को उनकी कक्षावार कार्य विभाजन किया गया।मुख्य बालक (Head Boy) में सौरभ   (कक्षा-8) को 18 मत,  प्रमोद को 12, सौरभ (कक्षा -7 ) को 9, अनुराग को-8 ,विजय को 5 तथा बॉबी को 1 मत प्राप्त हुआ lसौरभ ने 6 मत से विजय प्राप्त की lमुख्य बालिंका(Head Girl) में पंच्छी  को 15 मत, सलोनी को 10 मत, शीतल को 4 मत तथा रजनी को 3 मत मिले lपच्छी को  5 मतों से विजय प्राप्त हुई ।विजयी छात्र छात्राओं को शिक्षकों ने  शुभकामनाएं प्रदान की तथा अपने कर्तव्यों के ननिर्वाहन का दायित्व सौपामइस अवसर पर कार्यवाहक हेड टीचर  राम बहादुर गौतम,  रेनूबाला सक्सेना  आदि उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,थाना सैफनी के गाँव ललवारा के व्यक्ती का शव थाना क़ुन्दरकी क्षेत्र मे मिला