Rampur News : पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने किया प्रगति मॉल व सद्भावना केंद्र का निरीक्षण



उत्तर प्रदेश सरकार के  मंत्री पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग ओमप्रकाश राजभर ने जनपद के विकासखंड मिलक के ग्राम पंचायत धमौरा में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित कराए गए प्रगति मॉल का निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी  नंद किशोर कलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत के संपत्ति को रचनात्मक और रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु बिना किसी वित्तीय सहायता के प्रगति मॉल का निर्माण कराया गया है। 
पंचायतीराज मंत्री ने प्रगति मॉल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने के दृष्टिगत जनपद में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाया गया शॉपिंग मॉल इस दिशा में एक बेहतर प्रयास है, इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और ग्राम पंचायत की आय में बढ़ोत्तरी होगी। इसके साथ ही सार्वजनिक महत्व की जमीन को अवैध अतिक्रमण से भी सुरक्षित रखा जाएगा। 
तत्पश्चात मंत्री द्वारा पनवड़िया स्थित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अंतर्गत निर्मित सांस्कृतिक सद्भावना केंद्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सद्भावना केंद्र के परिसर में पौधरोपण भी किया। 
 मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अन्तर्गत विकास खण्ड सैदनगर के ग्राम पंचायत सींगनखेड़ा में निर्माणाधीन प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, आरआरसी केन्द्र एवं वर्मी कम्पोस्ट केन्द्र का निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए जनसहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जब ग्राम पंचायतें स्वच्छ होंगी तो देश भी स्वच्छ बना रहेगा। जहॉं गन्दगी होती है, वहॉं पर कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। 
मा. मंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से प्रतिदिन ठोस और तरल कचरा स्वच्छग्राही को देकर सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। मंत्री ने यूनिट के संचालन के विषय में जिला पंचायतराज अधिकारी से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि ई-रिक्शा के माध्यम से आस-पास के ग्राम पंचायतों से भी प्लास्टिक, कचरा आदि लाया जा रहा है। उन्होंने स्वच्छग्राही से उनका हालचाल जाना और समय से वेतन मिलने की जानकारी ली। 
वर्मी कम्पोस्ट केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने वर्मी कम्पोस्ट खाद के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। 
 तत्पश्चात मंत्री ने विकासखंड स्वार क्षेत्र के अंतर्गत लाम्बाखेड़ा में राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज का भी निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी  जाहिद हुसैन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अंकित मलिक सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: छोटे साहबजादों की याद में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सेवा कार्य का आयोजन