Rampur News : प्रतियोगिताओं में किशोर मेमोरियल इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने मारी बाजी

किशोर मेमोरियल इंटर कॉलेज  बकैनियाँ भाट मिलक के छात्र-छात्राओं ने हीरा इंटर कॉलेज मेहंदीपुर में हुई खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में बालिका और बालक ने बहुत सी खेल प्रतियोगिताएं जीती। जीतने वाले छात्र छात्राएं में अंजलि 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान,भावना 600 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान,  स्वाति 5000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान ,पूजा 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, सलोनी 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, दिव्या ऊंची कूद में द्वितीय स्थान ,शोभा 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, स्वाति  400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, सलोनी 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान, दिव्या लंबी कूद में तृतीय स्थान , शोभा तिरकूद में तृतीय स्थान तृतीय स्थान तथा आर्यन 1500 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर रहे। कॉलेज के प्रधानाचार्य  सुशील कुमार गंगवार, वेद प्रकाश, महेंद्र देव, आकाश ,जितेंद्र, हरपाल ,हिरदेश ,प्रेमपाल, माखनलाल आदि ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,थाना सैफनी के गाँव ललवारा के व्यक्ती का शव थाना क़ुन्दरकी क्षेत्र मे मिला