Rampur News,सैफनी भजनपुर आदि क्षेत्रो मे भी निकाला गया ईदमिलादुल नबी जलूस

रामपुर सैफनी भजनपुर गॉव मे निकला जलूसे  मोहम्मदी लगर व नातेपाक व हज़रत मौम्मद् साहब की याद में ब्यान जारी किये।
सैफनी व भजनपुर मे भी ईदमिलादुल नबी जलूस धूमधाम से निकाला गया भजनपुर से घूमता हुआ सैफनी दरगाह हजरत भूरेशाह बाबा रहमतुल्लाह आले के मजार मुबारक पर पहुंचा।बीच बीच मे पानी व लगंर बाँटा गया। इस दौराँन जिलापंचायत सदस्य डॉ०चंद्रपाल सिह, मो० हाजी ज़ाहिद डीलर. बीडीसी सदस्य मेहर अली, मुर्शिद भाई, नफीस अहमद,आजम खा,शाने आलम,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: छोटे साहबजादे जी की याद में जिला अस्पताल में लंगर सेवा 🍲