Rampur News,शाहबाद थाने पहुँची पिलखुआ की महिला ने बताया कि शाहबाद के लोगो ने बेटे का धर्मबदलवाया

रामपुर शाहबाद कोतवाली पहुँची एक माँ जो पिलखुआ से आई है।जिसका कहना है कि उसका बेटा 19 साल से लापता था जो शाहबाद के लोगो के पास था। पुलिस ने तहरीर के अधार पर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। धर्मबदलने की बात पिलखुआ जनपद हापुड़ लोटा और फिर चला गया बेटा माँ के साथ रहने को राजी नही है। तब माँ मज़ूदेवी ने खोज बिन की तब जिनके पास बेटा रहता है वह रामपुर शाहबाद के पाये गये मंजू देवी नें शाहबाद पुलिस को बताया कि मेरा बेटा धर्मपरिर्वतन करके लौटा है शाहबाद के लोगों ने बहकाकर धर्म बदला है। यह बात हवा की तरह फैल गई तब शाहबाद के हिन्दू सगठन भी पीड़िता के साथ हो गये और कोतवाली के कोतवाल से वार्ता की और मुक़दमा दर्ज कराया हॉलाकि पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करने को पूँछा गया को टाल दिया बरहाल मुकदमा दर्ज  की हमारे पास पुस्टी नही है।
शाहबाद के मौहल्ला वैदाँन खटपुर के लोगो पर आरोप लगाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घनश्याम सिंह लोधी की मुलाकात, विकास कार्यों पर हुई चर्चा 🤝