RAmpur News,सैफनी के अकबरपुर रोड पर पुराने कुऐ मे गिरा बछड़ा गौरक्षको व न०प० कर्मियो ने निकाला

रामपुर सैफनी थाना क्षेत्र के अकबर पुर मार्ग पर कुऐ मे गिरा बछड़ा गौरक्षको ने न०प०कर्मियो की मदद से निकाला। सैफनी स्थित अकबरपुर मार्ग पर भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी को सूचना प्राप्त हुई कि एक गाय  का बछड़ा नगर पंचायत सैफनी के अकबरपुर रोड किनारे खेत में पुराने कुऐ में एक गाय का बछड़ा कुऐ मे गिर गया है सूचना पाकर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तुरन्त नगर पंचायत कर्मियों की टीम के साथ मिलकर गाय के बछड़े को कुऐ से बाहर निकाला फौरन एस डी एम  शाहबाद को सूचना करके बताया कि कुएं को मिट्टी से पटवाया जाए जिससे कि दोबारा आगे ऐसा हादसा ना हो सके सैफनी पशुधन अधिकारी डॉक्टर  को बुलाकर बछड़े का इलाज कराया। इस सहयोग मे जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह लोधी नगर पंचायत सुपरवाइजर अरशद अली, अखिलेश कुमार, विशाल कुमार, राजू सैनी, राजीव कुमार, सुमेश कुमार जुगनू भाई, कांस्टेबल दुष्यंत कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार पशु डॉक्टर मनोज कुमार, आदि लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : गणतंत्र दिवस पर TMU द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त डिलीवरी योजना की घोषणा