Rampur News : मिलक में धूमधाम से निकाली गई श्रीगणेश शोभायात्रा,पांच दिन तक चलेगा महोत्सव


गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में नगर में श्रीगणेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर  नगर के रंगोली मंडप में पांच दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमे प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की झांकी व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को रंगोली मंडप में भव्य दरबार सजाया गया उसके बाद नगर में सर्राफा कमेटी के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पालिकाध्यक्ष दीक्षा गंगवार ने फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा नगर के हाइवे से होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई पुनः रंगोली मंडप पहुंची। जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा में गणेश जी, राधा कृष्ण, बालाजी महाराज, श्याम दरबार सीताराम दरबार की झांकी आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रहीं। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। शोभायात्रा में श्री बालाजी दरबार समिति महंत अभिषेक मिश्रा, कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार, महामंत्री प्रदीप रस्तोगी, डॉ संजय कुमार रस्तोगी नितिन सिंघल, रामू रस्तोगी, भास्कर देशमुख ,महेंद्र रस्तोगी, अंकित गुप्ता, नितिन शर्मा, नवल चंद्र, संजीव रस्तोगी, निकेश रुहेला, चंद्रभान मित्तल, बसंत कुमार आदि एंव
सर्राफा कमेटी के लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉