Rampur News : श्री बालाजी महाराज के दर्शन को जत्था हुआ रवाना


 श्री बालाजी दरबार समिति के महंत अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में कुल चार सौ पांच भक्तगण श्री बालाजी महाराज के दर्शन हेतु पांच बसों एवं रेलगाड़ी से रवाना हुए। इसी क्रम में शाखा मिलक से आदित्य गंगवार के नेतृत्व में एक बस से पचास दर्शनार्थी रवाना हुए तथा चार बसें बरेली से जाएंगी। एवं अन्य शाखाओं रामपुर, बिलासपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला हापुड़ गाज़ियाबाद से भक्तगण ट्रेनों के माध्यम से रवाना हुए हैं। इस मौके पर समिति के महामंत्री आदेश शंखधार, अशोक बजरंगी, बृजपाल सिंह गंगवार एवं संजय रस्तोगी ने सभी दर्शनार्थियों को तिलक लगाकर हर्षोल्लास पूर्वक रवाना किया। महामंत्री आदेश शंखधार ने बताया कि समिति द्वारा प्रति वर्ष सितम्बर माह श्राद्ध पक्ष में सात दिवसीय तथा प्रति तीन माह दिसम्बर, मार्च एवं जून में तीन दिवसीय टोला जाता है। उक्त दिनों में श्री बालाजी महाराज के दर्शन, दरबार, हवन एवं भंडारा आयोजित किया जाता है इस टोले में भंडारा 27 सितंबर को होगा जिसमें लगभग दो सौ पचास लोग और शामिल होने के लिए निजी वाहनों एवं ट्रेन के माध्यम से जाएंगे। दिव्य धाम मेंहदीपुर श्री बालाजी महाराज का धाम है जहां पर लाखों लोग अपने संकटों को लेकर प्रतिदिन आते हैं और यहां से खुशी खुशी दर्शन करके जाते हैं। विदाई अवसर पर समिति के अध्यक्ष जमुना प्रसाद गंगवार, डॉ संजय रस्तोगी, निकेश रुहेला, विनय रुहेला, अभय शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल