Rampur News : टूट गयी पिता पुत्र की राजमिस्त्री की जोड़ी , पुत्र को हर पल सताएगी पिता की याद

बरेली में हुए सडक हादसे में मिलक कोतवाली क्षेत्र के खाता नगरिया गांव निवासी यासीन उर्फ नन्हे मिस्त्री उनकी पत्नी चमन और पुत्री फिरोसिन की दर्दनाक मौत हो गयी। यासीन उर्फ नन्हे मिस्त्री एक योग्य राजमिस्त्री के रूप में बहुत मशहूर थे।जहां भी राजमिस्त्री का काम करने जाते थे पुत्र राफे को साथ ले जाते थे।पिता पुत्र दोनो एक साथ निर्माण कार्य को अंजाम देते थे। राजमिस्त्री का एक साथ कार्य करने में दोनों पिता पुत्र हर जगह मशहूर थे। पिता की मृत्यु से दोनों की राजमिस्त्री की जोड़ी टूट गयी। अब राफे बिना पिता के अकेले राजमिस्त्री का काम करेगा। उसे हर पल पिता की यादें सताएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: सेंट पॉल्स स्कूल के छात्रों का राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयन 🏆🎓