Rampur News : मस्जिद की मीनार के निर्माण की शिकायत पर दौड़ा प्रशासन

मस्जिद की मीनार के निर्माण की शिकायत पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। क्षेत्र के खमरिया गांव में बर्षों पुरानी मस्जिद बनी हुई है। जिसमें दो मीनार बनी हुयीं थी। जर्जर अवस्था के कारण करीब डेढ़ साल पूर्व मस्जिद का पुनः निर्माण शुरू हुआ किया ज्ञात। वर्तमान में मस्जिद का जीर्णोद्वार हो चुका है। मस्जिद की पहचान के लिए मीनार का निर्माण होना बाकी है। रविवार को मीनार के निर्माण के लिए सामग्री एकत्रित की जा रही थी। मस्जिद के ऊपर मीनार के निर्माण की सूचना हिन्दू समुदाय के कानों तक पहुंची तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। मीनार के निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए किसी ने पुलिस को अवैध निर्माण की सूचना दे दी। गांव में सांप्रदायिक दंगा न फैल जाए इसलिए पुलिस और तहसील प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। सीओ आरएस परिहार, नायाब तहसीलदार अंकित अवस्थी, क्राइम इंस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए। प्रशासन ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवा दिया। उधर गांव के करीब दो दर्जन युवक तहसील पहुंचे और मीनार निर्माण का शिकायती पत्र एसडीएम के नाम एसडीएम के स्टेनों को सौंपा।इसके बाद सभी एकत्रित होकर सीओ कार्यलय पहुंचे जहां सीओ आरएस परिहार को शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र सौंपने बालों में वीरबहादुर गंगवार, काशीराम, मुन्नीदेवी, रामकिशन, ओमेन्द्र, वीरसिंह, धर्मवीर, वेदप्रकाश,संतोष हरीश,अजय,रामकिशन, ओमवीर आर्य,विक्की, जानकी, पीयूष मंशाराम आदि के हस्ताक्षर हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर संविधान गौरव अभियान की जिला कार्यशाला संपन्न 🏛️