Rampur News दिल्ली में हुए हादसे में खाता नगरिया के चार युवकों की मौत, आठ घायल

दिल्ली में पांच मंजिला इमारत के ढहने से 12 लोग मलवे में दब गए।जिनमे चार की मौत हो गयी बाकी 8 की हालत गंभीर बसनी हुई है।मरने बालों में एक नाबालिक बच्चा भी शामिल है। हादसे में मरने बालों के घरों में कोहराम मच गया।सूचना पर गांव के कई लोग दिल्ली रवाना हो गए।क्षेत्र के खाता नगरिया गांव निवासी मौसिम, समी उल्लाह, सनी,मुजीब, मुकीम,उवैज, शारून, जुनैद, सलीम और शामरान निवासी ग्राम खाता नगरिया तथा मोसिन निवासी मोहल्ला नसीराबाद दिल्ली के करोल बाग स्थित बापा नगर की एक चार मंजिला जर्जर इमारत में रहकर जूते चप्पल बनाने का काम करते हैं।बुधवार की सुबह अचानक चार मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के ढहने से सभी सभी बिल्डिंग के मलवे में दब गए। इमारत के गिरते ही चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन रेस्क्यू चलाया। ऑपरेशन के दौरान मलवे से बाहर निकाले गए लोगों में 30 बर्षीय मौसिम, 25 बर्षीय मुजीब, 27 बर्षीय मुकीम तथा 12 बर्षीय मासूम अमन की मौके पर ही मौत हो गयी। बाकी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सभी घायलों को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया। पोस्टमार्टम के बाद चारों के शवों को गांव लाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,थाना सैफनी के गाँव ललवारा के व्यक्ती का शव थाना क़ुन्दरकी क्षेत्र मे मिला