Rampur News : दर्जी की निकली सिर कटी लाश, दस घंटे बाद पुलिस को मिला सिर, मोबाइल और बाइक गायब

रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी किनारे गन्ने के खेत मे मिली सिर कटी लाश से सनसनी फैल गयी। शिनाख्त होने के बाद पिता ने रोरोकर बेटे की कहानी सुनाई तो पुलिस भी हैरत में पड़ गयी।प्रेमी को प्यार की कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। पुलिस ने दस घंटे बाद झांडियों से सिर भी बरामद कर लिया। पुलिस ने  लाश और सिर को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। बुधवार को सुबह दस बजे राहगीरों को सैफनी के पास स्थित रामगंगा नदी के किनारे गन्ने के खेत मे एक सिर कटी लाश दिखाई दी। सिर कटी लाश की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर को बहुत खोजा लेकिन पुलिस को सिर नहीं मिल सका जिस कारण सिर कटी लाश की पहचान नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष सैफनी हरिओम शर्मा की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लेकर हत्या के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दीं।कुछ समय बाद थाना सैफनी क्षेत्र के जटपुरा गांव निवासी एक युवक घटना स्थल पहुंचा तो उसने सिर कटी लाश की पहचान 25 बर्षीय शानू पुत्र साबिर निवासी ग्राम सहसपुर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद फुफेरे भाई के रूप में की। सूचना पर मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने भी सिर कटी लाश की पहचान भी शानू के रूप में की। पुलिस ने जब मृतक के पिता से  शानू के बारे में विस्तार से जानकारी ली तो पुलिस चौंक गयी। मृतक शानू के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका  25 बर्षीय शानू कपडे सिलने का काम करता था।  शानू सोमवार को बाइक से घर से निकला था। सोमवार को जब वह शाम को घर नहीं पहुंचा तो घर बालों को चिंता हुई। उन्होंने शानू का फोन लगाया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। जैसे तैसे रात काटी और मंगलवार की सुबह परिजन शानू की खोज में निकल गए। पूरे दिन ढूढने ले बाद जब शानू का कोई सुराग नहीं मिला तो मंगलवार की शाम उसकी गुमसुदगी बिलारी थाने में करवा दी। परिजन बुधवार को भी उसकी खोज में निकले हुए थे। सूचना पर जब सैफनी पहुंचे तो उनके पुत्र की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। बताया कि रामपुर जिले के सैफनी थाना क्षेत्र के जटपुरा गांव में उसकी ससुराल है। ससुराल में आते जाते शानू का  सैफनी निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों फोन पर एक दूसरे से बात करने के साथ साथ कभी कभी मिला भी करते थे। प्रेमिका के बुलाने पर शानू सोमवार को सैफनी पहुंचा होगा। आरोप लगाया कि युवती के परिजनों ने ही उसकी हत्या की होगी। पहचान छिपाने के लिए उसके पुत्र का सिर गायब कर दिया है। पिता की बात सुनकर पुलिस ने बिना देर किया युवती के परिजनों को हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ शुरू की। युवती के परिजनों ने शानू की हत्या कबूल ली। शानू के सिर के बारे में पूछा तो हत्यारे पुलिस को लाश से दूर नदी किनारे झांडियों में ले गए जहाँ पुलिस को दस घंटे बाद शानू का सिर बरामद हुआ। लेकिन शानू का मोबाइल और बाइक अभी भी गायब है। पुलिस ने शानू का सिर और लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक शानू के परिजनों को सौंप दिया।परिजन शानू का शव अपने साथ बिलारी स्थित सहसपुर गांव ले गए। सीओ शाहाबाद संगम कुमार ने बताया कि युवक की सिर कटी लाश के बाद सिर भी बरामद हो चुका है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना के सफल अनावरण हेतु कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ चल रही है। गुरुवार को हत्यारे जेल की सलाखों के पीछे होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अभी अभी पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का आकस्मिक निरीक्षण