Rampur News,सैफनी पुलिस ने किशनपुर गाँव झगड़ा कर रहे एक युवक का किया चलान

रामपुर सैफनी थाना क्षेत्र के गाँव किशनपुर से पुलिस ने मारपीट करते किया गिरफ्तार 
सैफनी थाना क्षेत्र के गाँव किशनपुर मे मुस्ताकीम नाम का युवक झगड़ा करते करते मारपीट पर उतारू हो गया।तब पुलिस को फौन करके बुलालिया पूँछतॉछ मे बोला मुझे झूठे मुकदमे मे फांसाया था इसी बात पर झगड़ा हुआ है पुलिस ने कार्यवाही करते हुऐ विभिन्न धाराओं मे चालान कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: छोटे साहबजादों की याद में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सेवा कार्य का आयोजन