धमोरा के ग्रामीणों ने विधुत केंद्र पर तैनात कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उपखण्ड अधिकारी से शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि विधुत उपकेंद्र धमोरा में तैनात प्रमोद कुमार शराब पीकर ड्यूटी करते हैं। शुक्रवार की रात दस बजे धमोरा की बिजली अचानक चली गयी। दोनों कर्मचारियों की लापरवाही के कारण करीब डेढ़ घंटे तक गांव की विधुत आपूर्ति ठप रही है। बिजली घर जाकर देखा तो केंद्र में मौजूद कर्मचारी प्रमोद व लाइन मेन शराब पीकर बेहोशी अवस्था मे पड़े थे तथा फीडर बंद था।जिनको जगाने का प्रयास किया गया लेकिन शराब के नशे में धुत्त कर्मचारी नहीं जागे। हंगामा करने पर प्रमोद की आंख खुली तो विधुत आपूर्ति बंद होने का कारण पूछा।जिसका कर्मचारी स्पष्ट रूप स्व जबाब नहीं दे पाया। केंद्र में ग्रामीणों का आक्रोश देख विधुत आपूर्ति शुरू की गई। उपखण्ड अधिकारी दुर्गनगला को दिए शिकायती पत्र में कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में मोनी शर्मा, जाकिर, महेश, प्रदीप गुप्ता,जीतू वर्मा, शैलेश शर्मा,जितेंद्र कुमार आदि की हस्ताक्षर हैं।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ