**Rampur News: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरित**


रामपुर। आज जिला अस्पताल परिसर में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट वितरित की गई। इस कार्यक्रम में डॉ. ताज मोहम्मद के सहयोग से किट का वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामपुर, डॉ. एस. पी. सिंह ने मरीजों को पोषण किट दी और टीबी के लक्षणों की जानकारी दी, जैसे कि दो सप्ताह से अधिक खांसी, बलगम के साथ खांसी, वजन में तेजी से कमी, शाम को बुखार और सीने में दर्द। 

डॉ. सिंह ने बताया कि टीबी की बलगम जांच और इलाज निःशुल्क किया जाता है। भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करने का प्रधानमंत्री का लक्ष्य है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मित्रा, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्य मूर्ति तोमर, डॉ. सत्येंद्र, डॉ. संतोष कुमार समेत अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में अखलाक पीपीएम कोऑर्डिनेटर, कामरान डीपीसी और जिला क्षय रोग केंद्र रामपुर के कर्मचारियों का सहयोग रहा।

**#RampurHealth #TBFreeIndia #NutritionKits #HealthAwareness #RampurNews**

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News : चंद्रशेखर आजाद की आजम खान की पत्नी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज,2027 तक तैयार हो सकती है दलित मुस्लिम गठजोड़ की नई सियासी पिच*