Rampur News,शाहबाद CHC पर मानसिक स्वास्थ शिविर का आयोजन

सी एच सी पर लगाया मानसिक स्वास्थ शीविर

भाजपा नेता ने फीता काटकर किया शुभारम्भ 

चिकित्साधिक्षक डा० मोहित रस्तौगी ने किया सम्बोधित

रैड हैन्हेड न्यूज़ नेटवर्क शाहबाद से सख़ावत अली

रामपुर शाहबाद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया मानसिक स्वास्थ्य शिविर।
 सी एच सी पर मानसिक स्वास्थ शिविर का आयोजन
 भाजपा नेता ने फीता  काटकर किया उद्घाटन। रोगियों के स्वास्थ्य का किया गया प्रशिक्षण।मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य एडवोकेट विवेक कुमार पांडे ने किया। इस दौरान अनुभव शर्मा ,सुहेल खान एडवोकेट, नगर मंडल अध्यक्ष ठाकुर नरेंद्र सिंह व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेश चंद्रवंशी तथा चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी शाहबाद डॉक्टर मोहित रस्तोगी मौजूद रहे । इससे पहले चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मोहित रस्तोगी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए एडवोकेट विवेक कुमार पांडे को बुका  देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चिकित्साकों ने मरीज के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। कार्यक्रम की शुरुआती दौर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ  मोहित रस्तोगी ने शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य उसके लक्षणों पर  विस्तार से चर्चा की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए भाजपा नेता एडवोकेट विवेक कुमार पांडे ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार रोग मुक्त समाज रोग मुक्त देश एवं रोग मुक्त प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए प्रत्येक प्रकार के रोगों के समूल समापन हेतु निचले स्तरों पर शिवरों का आयोजन किया जा रहा है। देश एवं प्रदेश की सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है निश्चित रूप से इस क्रम में आगे बढ़ते बढ़ते हम  विकसित भारत के संकल्प को साकार करेंगे। इस अवसर पर एडवोकेट राम ओतार यादव , रोहित कुमार एडवोकेट, प्रशांत पांडे, वेद प्रकाश चंद्रवंशी ,जोगिंदर यादव, सफल रस्तोगी, संजय पांडे, राहुल पांडे, रमेश कटारिया लक्ष्मी नारायण चंद्रवंशी विजय बाबू आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : गणतंत्र दिवस पर TMU द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त डिलीवरी योजना की घोषणा