Rampur News,शाहबाद CO व कोतवाल ने फोर्स के साथ होटलो ईंटभट्टो आदि का भ्रमण किया

रामपुर शाहबाद पुलिस ने नगर में होटलो,एसिड की दुकानों,साइबर कैफ़े (चाइल्ड पोर्न )ईंट भट्टो पर (बाल श्रम) की चेकिंग की साथ सख्त हिदायत करते हए बच्चों से काम न कराने  के आदेश दिये।नगर मुख्य बाजारो हाट व प्रातिष्ठानों का भम्रण किया। इस चैकिग के दौराॅन स्वयं पुलिस क्षेत्राधिकारी सगंम कुमार व कोतबाली प्रभारी निरीक्षक पकंज पन्तं मौजूद रहे। शाहबाद मे चल रही रामलीला मचंन के मददेनज़र नगर में पैदल भ्रमण किया।सुरक्षा की दृष्टी से ड्यूटी मे लगी फोर्स  का भी सत्यापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News:अभी अभी.. पुलिस अधीक्षक ने थाना कैमरी का आकस्मिक निरीक्षण किया 🚔