Rampur News,शाहबाद GGIC मे महिला पुलिस ने सुरक्षा को हैल्प नम्बर बताये

रामपुर शाहबाद नगर के मौहल्ला हकीमान स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर में पड़ोसी  महिलाओं बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर बताये सुरक्षित रहने के टिप्स व सरकारी योजना एव पुलिस से मदद की जानकारी देते हुए विशेष महिला सुरक्षा दल थाना शाहबाद की ओर से पहुँची महिला पुलिस कर्मियो ने घर मे रहकर नये चेहरो व भिखारियो की गतिविधियो  पर पैनीनज़र रखे अगर सन्देह लगे तो बताये गये हैल्प नम्बरो पर सूचना दें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News:अभी अभी.. पुलिस अधीक्षक ने थाना कैमरी का आकस्मिक निरीक्षण किया 🚔