Rampur News : सांड का किसान के ऊपर जानलेवा हमला, दिल्ली एम्स में लड़ रहा जिदंगी की जंग

खेत पर धान की फसल देखने गए किसान को खेत से सांड भागना महंगा पड़ गया। सांड ने उल्टा किसान को दौड़ा लिया और उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। घटना क्षेत्र के मिलक मोहम्मद बक्श गांव की है। सोमवार को गांव निवासी सज्जाद दोपहर तीन बजे अपने खेत मे धान की फसल देखने गया था। खेत आवारा पशुओं को देखा तो उसने उन्हें भगाने की कोशिश की लेकिन उसे लेने के देने पड़ गए। गुस्साए सांड ने उसे दौड़ा लिया।भागते समय उसका पैर झांडियों में फंस गया और वह गिर गया। सांड ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। सांड उसपर लगातार कई बार किये और जब वह बेहोश हो गया तो सांड ने उसका पीछा छोड़ा। बेहोसी हालत में जब ग्रामीण घर लेकर पहुंचे तो उसकी हालत बहुत नाजुक थी। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला कि उसकी सात पसलियां टूट चुकी हैं। डॉक्टर ने उसे नाजुक हालत में एम्स दिल्ली रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: मुम्बई से रठौण्डा मेला पहुंचेंगे मशहूर फिल्मी कलाकार, प्रभु श्रीराम,भोलेनाथ व श्रीकृष्ण का करेंगे साक्षात अभिनय