Rampur News : स्वास्थ्य सेवाओं में यूपी में पहले स्थान पर आया मिलक का सरकारी अस्पताल, दस अवार्ड जीते


उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में रामपुर जिले के मिलक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अलावा मिलक तहसील को दस और अवार्ड हासिल हुए हैं। जिले की अन्य तहसीलों में स्थित पांच पीएचसी को भी अवार्ड प्रदान किये गए हैं। यूपी में रामपुर जिले ने स्वास्थ्य सेवाओं में भी पहला स्थान बना लिया।इससे पहले रामपुर मुख्यमंत्री पोर्टल व आईजीआरएस की शिकायतों के समाधान में पहला स्थान पा चुका है। प्रदेश में पहला स्थान हासिल होने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों एंव सम्मानित स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों में खुशी की लहर है। करीब  डेढ़ साल पहले फरीदपुर से स्थानांतरित होकर मिलक आये चिकित्साधीक्षक डॉ बासित अली ने अस्पताल की कायाकल्प ही नहीं संभाली बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मिलक सीएचसी केंद्र को प्रदेश का सवसे अच्छा अस्पताल के रूप में पहचान बना दी। डेढ़ साल में अस्पताल की हुई कायाकल्प व जीर्णोद्धार में वर्तमान में निजी अस्पतालों को मात दे दी। जब भी कोई राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर का अधिकारी अस्पताल का निरीक्षण करता है तो अस्पताल की साजसज्जा, सुंदरता, स्वछता व स्वास्थ्य सेवाएं देखकर आश्चर्यचकित रह जाते हैं और प्रसंसा करते नहीं थकते।अभी कुछ माह पहले राष्ट्रीय स्तर पर मिलक तहसील क्षेत्र के लोहा गाँव मे स्थित आरोग्य मंदिर को प्रदेश में पहला तथा देश के टॉप टेन में शुमारी हुई थी। चिकत्सा अधीक्षक डॉ बासित अली ने बताया कि रामपुर जिले में कुल 15 स्वास्थ्य केंद्रों को सम्मानित किया गया है जिसमें मिलक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने पहला तथा इसके अतिरिक्त राजपुरा पीएचसी ने जिले में पहला, धमोरा पीएचसी ने जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। तहसील क्षेत्र के  सात आरोग्य कायाकल्प  मंदिरों ने भी प्रदेश में धमाल मचाया जिनमें लोहा पट्टी, परम, क्रमचा, जीवाई जदीद, कल्यानपुर, सिहारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक में भी राष्ट्रीय स्तर पर तीन आयुष्मान मंदिर का चयन किया गया है। प्रदेश में इस उपलब्धि से डॉ बासित अली ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यपाल सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी। डॉ बासित अली को बधाई देने बालों का तांता लगा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News : गायवाला ऑर्गेनिक्स स्टार्टअप को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया सम्मानित 🏆**