रामपुर शाहबाद नगर पचांयत द्वारा लख़नऊ से आई टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिको को साफ सफाई रखने का दिया सन्देश।
नगर पचांयत के वाड़ो मे पहुँची अननन्या पाण्डेय की टीम ने स्वच्छ भारत के तहत साफ़ का रखने सन्देश देते हुऐ नुक्कड़ नाटक से काफी प्रभाव डाला देशभक्ती के गीत ढोलक की ताल पर प्रीती आंदि कलाकारो ने खूब धूम मचाई नाटक के माध्यम से सफाई के टिप्स ही नही आपसी झगड़े मिटाने का भी नुक्सा दे दिया कि बच्चे हगीस को सावधानी से फेकें उसको कुत्ता न लेजाकर दूसरे पड़ौसी के मकॉन दरवाज़े पर चीर फाड़ न करे।ऐसा होने से आपस मे झगड़ा हो जाता है।झणड़ा बड़ा होकर अप्रिय घटना भी घट सक्ती है सफाई रहेगी तो मक्खी मच्छर पैदा नही होगे तब सक्रामक रोगो से बचाव रहेगा।कार्यक्रम मे नगर पचांयत कर्मी राजू,गौरब कुमार व कलाकारों की सुरक्षा मे पुलिस भी तैनात रही नागारिको ने नुक्कड़ नाटककों से प्रेरणा लेकर अब सफाई के प्रीत सक्रिय होते नज़र आ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ