Rampur News : अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष बने आदेश शंखधार

 बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक हाईवे स्थित लोहापट्टी भोलानाथ में सम्पन्न हुई। बैठक में बोलते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ईश्वरी प्रसाद ने कहा कि हमारा संगठन देशहित को सर्वोपरि मानकर हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए कार्य करता है इसका उद्देश्य समृद्ध हिन्दू, सुरक्षित हिन्दू, सम्मान युक्त हिन्दू की भावना से कार्य करता है वर्तमान में पूरे भारत में एक लाख गांव में हनुमान चालीसा केन्द्र बनाकर निरंतर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि हिंदुओ की रक्षा तथा उनके सम्मान के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल बड़े पैमाने पर युवाओं को जोड़ने का कार्य कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मेरठ प्रान्त के महामंत्री गौरव राघव ने आदेश शंखधार को जिला अध्यक्ष रामपुर बनाए जाने की घोषणा की, साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष, पुष्पेन्द्र गंगवार, राजीव लोधी एवं जिला मंत्री प्रवीण गौड़ को बनाने की घोषणा की गई। इस मौके नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि संगठन के निर्देशानुसार हिन्दू समाज की रक्षा के लिए जो भी ज़िम्मेदार दी गई है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर गजराम सिंह, रामवीर सिंह, वी के शर्मा, राजेश मौर्य, बनारसी लाल मौर्य, शिव कुमार शर्मा, शतीश चन्द्र शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, केशवदत्त शर्मा, प्रेमबहादुर, पवन कुमार, वीरपाल, प्रमोद गुप्ता, रामबहादुर भगत जी, भोगराज श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News : चंद्रशेखर आजाद की आजम खान की पत्नी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज,2027 तक तैयार हो सकती है दलित मुस्लिम गठजोड़ की नई सियासी पिच*