Rampur News : एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कोमल को किया सम्मानित

एससी एसटी बेसिक टीचर्स  वेलफेयर एसोसिएशन शाखा रामपुर का प्रतिनिधिमण्डल ने बेसिक शिक्षा विभाग में  अध्यापक ताराचंद के आवास पर पहुंचकर उनकी बेटी कोमल का चयन MBBS में होने पर पूरे परिवार को शुभकामनायें दीं। उनका दाखिला एम.बी.बी. एस. औरेया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (उ.प्र.) में हुआ है। जिससे उनके परिवार व समाज में ख़ुशी का माहौल है।संगठन ने उनकी बेटी को शुभाशीष देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। बहुत ही हर्ष का विषय है कि तारा चंद ने बताया की उन्होंने एक पुस्तकालय का निर्माण किया हैl जिसका नाम शक्ति लाइब्रेरी है। जो समाज के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर वर्ग के लिए निःशुल्क शिक्षा का माध्यम है एवं अन्य छात्र/छात्रा भी अपनी समस्या के समाधान के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं ।जिसका कोई शुल्क नहीं है।कोमल ने बताया कि डॉक्टर बनकर समाज के लिए बेहतर काम करना ही उनका लक्ष्य है क्योंकि आज भी महंगे इलाज की वजह से बहुत लोगों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ता है। अपनी सफलता  का रहस्य स्वाधयाय बताया । इस अवसर पर  एसोसिएशन द्वारा उन्हें चित्र देकर भी सम्मानित किया गया। इस शुभ अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष राम बहादुर गौतम,बबीता, मनीषा,जिला उपाध्यक्ष नरेश,सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, चमन सिंह गौतम, जयवीर सिंह, शूरवीर , सुनीता, सरदीप गौतम , प्रेम चंद, दिनेश कुमार, अशोक कुमार,  विजय कुमार, अशोक  कुमार रावत  ,मुकेश कुमार, आर्यन,  हिमांशु, आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News: पूर्व सांसद जयाप्रदा के आचार संहिता उल्लंघन मामले में आज आएगा फैसला ⚖️**