Rampur News,राणा शुगर मिल द्वारा रैली निकाली गन्ना उत्पादको को किया जागरूक

रामपुर शाहबाद राणाशुगर मिल करीम गंज द्वारा किसानो को जागरूक करने हेतु रैली निकालकर गन्ने की प्रजाती सम्बन्धी जानकारी दी गई।
 रैली को मिल के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह ने शुक्रवार को चौपहिया व बाइकों पर सवार मिल कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से किसानों को गन्ने की प्रजातियो के बारे मे संदेश दिया कि को0-0238 गन्ना प्रजाति की बुवाई कदापि न करें,क्योंकि इस गन्ना प्रजाति में लाल सड़न रोग का प्रकोप है।इस गन्ने की बुवाई छोड़कर किसान इसके स्थान पर उन्नतशील गन्ना प्रजातिया को0-0118, 0-13235, को.लख.0-14201 एवं को.लख.-16202 की ही बुवाई करें। साथ ही साथ किसानों को आगाह किया गया कि मॉह अक्टूबर की बुवाई के दौरान अधिक से अधिक गन्ने की बुवाई करें, क्योकि को0-0238 गन्ना प्रजाति लाल सड़न रोग से ग्रसित होने के कारण इसका पेड़ी गन्ना नही रहेगा तो आगामी पेराई सत्र में गन्ने की आपूर्ति सूचारु रखने के लिए अधिक से अधिक असौजी गन्ने की बुवाई करना अत्यन्त आवश्यक है।मिल अध्यक्ष ने बताया कि असौजी गन्ने की पर्चियां पेड़ी के साथ जारी की जाती है।उन्होने जागरूक करते हुए बताया कि किसान अकेली फसल सरसों न बोकर उसके साथ में गन्ना अवश्य बोंये। इस समय बीज की उपलब्धता पर्याप्त रहती है। क्योंकि फरवरी-मार्च में बीज की उपलब्धता कम हो जाती है। इसके अलावा किसानो को अपने नाम पर समस्त गन्ना आपूर्ति कर बेसिक कोटा मजबूत करने को कहा गया। साथ ही किसानो से आग्रह किया कि किसान अपना गन्ना सस्ते दामों पर न बेचे। इस अवसर पर अपर गन्ना महाप्रबन्धक प्रदीप राठी, उप महाप्रबन्धक गन्ना विकास डी.एस. सिरोही, अनुज कुमार आर्य,गौरव कुमार,त्रिमोहन सिंह व अन्य अधिकारी इस रैली में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News : चंद्रशेखर आजाद की आजम खान की पत्नी से मुलाकात, सियासी हलचल तेज,2027 तक तैयार हो सकती है दलित मुस्लिम गठजोड़ की नई सियासी पिच*