Rampur News,पटवाई एजुकेशन अकाडमी स्कूली बच्चों ने दीपावली पर कार्यक्रम पेश किये

रामपुर पटवाई स्थित तारक एजुकेशनल अकादमी विद्यालय में दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
 सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने प्रातःअसेंबली में दीपों के पर्व दीपावली से संबंधित  एक नाटक प्रस्तुत किया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने भी क्राफ्ट वर्क में बनाए सुंदर दीयों अथवा मोमबत्तियों का प्रदर्शन किया। दीपावली से संबंधित कार्यक्रम विद्यालय के अर्थ हाउस द्वारा दर्शाया गया। जिसके तहत सभी प्रतिभागी विद्यार्थी सुंदर परिधानों में तैयार होकर कार्यक्रम मे पहुँचे थे। तथा विद्यालय की शिक्षाकांको द्वारा विद्यार्थियों को पंच दिवसीय पर्व से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी जिसमें उन्होंने धनतेरस, दीपावली,गोवर्धन पूजा, बंदी छोड़ दिवस तथा भाई दूज,सभी पर्वों के महत्व को विस्तारपूर्वक बताया।   दीपावली मनाने का मुख्य कारण श्रीराम के चौदह वर्ष वनवास पूरा करना तथा बंदी छोड़ दिवस ग्वालियर के किले से श्री हर गोबिंद सिंह जी द्वारा 52 कैदियों को रिहा करवाने की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को गोवर्धन पूजा की श्री कृष्ण द्वारा विशालकार्य गोवर्धन पर्वत सात दिनों तक लगातार अपनी कनिष्का उंगली पर उठाए रहने के सम्बन्ध मे बताया।इसके साथ ही उन्हें भाई बहन के विशेष पर्व भाईदूज के बारे में भी बताया। विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर श्रीमती परमजीत कौर ने विद्यार्थियों को यह भी बताया की त्योहारों का मुख्य उद्देश्य आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना को विकसित करना है। दीपावली पर  पटाखों को जलाते समय सावधानी बरते विद्यालय के प्रबंधक श्री सुरेन्द्र सिंह ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को प्रदूषण रहित पटाखे जलाने की सलाह दी। इस अवसर पर अंत में विद्यार्थियों द्वारा अनार, फुलझड़ी तथा मोमबत्तियां जलाकर सभी को दीपावली पर्व की बधाई। विद्यालय के सह प्रधानाचार्य श्री अमित ने भी विद्यार्थियों को सुरक्षित तथा आनंदित दीपावली मनाने का संदेश देते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय हेड्स में श्रीमती पूजा अरोरा और श्रीमती कुलदीप कौर के साथ श्रीमती श्वेता, कुमारी शीतल, कुमारी प्रीति, श्रीमती पूजा सक्सेना, कुमारी रिया, श्रीमती निदा, कुमारी निखत, श्री लीला सिंह, श्रीमती कवलजीत कौर आदि स्टाफ उपस्थित रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,राममुर सैफनी थाना के गाँव सागरपुर मे प्रधान को गोली मारकर किया घायल