*Rampur News : *मातारानी के जगराते में उमड़ा श्रद्धालुओं का कारवां**

रामपुर। कोसी मार्ग स्थित रामलीला मैदान पर आयोजित महामाई के जगराते में श्रद्धालुओं का अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। भजन गायकों की सुरमयी प्रस्तुति ने भक्तों को भक्ति में सराबोर कर दिया, और आधी रात तक श्रद्धालु भक्ति में झूमते रहे। जगराते के साथ ही श्री रामलीला मंचन का भी समापन हुआ, जिसमें पूरे शहर के श्रद्धालु शामिल हुए।

**भजन गायकों ने बांधा समां**

मुरादाबाद से आईं भजन गायिका दिव्या शर्मा और गंगा शर्मा, साथ ही बरेली की पिंकी नारायण ने मातारानी के भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। "प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी," "चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है" जैसे भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। इन भजनों के साथ-साथ महामाई की मनमोहक झांकियों ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया। 

**श्री रामलीला मंचन का समापन**

श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया। पंडित संजय शर्मा ने माँ की जोत प्रज्वलित की और जगराते का शुभारंभ किया। भजनों का सिलसिला रात 1 बजे तक चलता रहा, जिसके बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया। 

**समारोह के मुख्य अतिथि और सम्मानित सदस्य**

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरद गुप्ता, विजय सिंघल, सुनील कुमार सर्राफ और मेला इंचार्ज देवेंद्र कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष विष्णु शरण अग्रवाल, महामंत्री वीरेंद्र गर्ग और अन्य सदस्यों ने विशेष सहयोग किया।

**समारोह के अन्य महत्वपूर्ण सदस्य**

कमेटी के कई सदस्य, जिनमें सुभाष चंद्र अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, विनीत कुमार अग्रवाल, राम प्रताप सर्राफ, और अन्य लोग शामिल थे, ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस जगराते ने न केवल रामपुर के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर किया, बल्कि श्रद्धालुओं के बीच आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार भी किया। 

**#रामपुर_समाचार #मातारानी_का_जगराता #भजनसमारोह #रामलीला_मंचन**

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News :पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से पांच झुलसे, हादसे को छुपाने में जुटे मालिक और पुलिस