Rampur News

रामपुर शाहबाद कोतवाली मे आयोजित थाना समाधान दिवस मे आये 4 शिकायती पत्रों मे 2 का निस्तारण कोतवाल पकज पन्त ने सुनी फरियादें।शाहबाद समाधान दिवस मे कई मामले ऐसे आये जो वार्ता लाभ से निपट गये जो मौखिक शिकायते की गई थी बाद मे भूमि सम्बन्धी मामले की शिकायत पर लेखपाल को मौक़े पर जॉच हेतु भेजकर जॉच के बाद चार निस्तारण कर दिया गया इस तरह चार शिकायतो मे दो का समाधान करा दिया।समाधान दिवस में रैनू चन्द्रा,रामकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे कोतवाल पकंज पन्त एस आई दलीप सिह मौजूद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: एलएनएस क्लब रामपुर ग्रेटर का अधिस्थापन समारोह धूमधाम से संपन्न 🎉