Rampur News : मेडीकल संचालक ने खांसी की जगह दे दिया मौत का सीरप

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से जगह जगह अवैध रूप से मेडिकल स्टोरों का बिना पंजीकरण संचालन हो रहा है। दवाइयों से अनजान मेडीकल संचालक स्वयं डॉक्टर होने का रौब गाँठते हैं। मिलक तहसील क्षेत्र के क्रमचा गांव में मेडिकल संचालक ने खांसी के सीरप की जगह मौत का सीरप दे दिया। सीरप पीते ही नाबालिक की हालत बिगड़ गयी।बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव निवासी राजकुमार ने अधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है वह आटा चक्की चलाने का काम करता है। सोमवार को वह व उसकी पत्नी घरेलू सामान व सब्जी लेने मिलक गए हुए थे। इस दौरान उसके बेटे देवेश को खांसी आने लगी। ज्यादा खांसी आने पर देवेश मेडिकल पर खांसी की दवाई लेने गया था। उसने गाँव मे स्थित मेडिकल संचालक से खांसी का सीरप मांगा। घर आकर जैसे ही उसने सीरप पिया तो उसकी हालत बिगड़ गयी। पड़ोस के डॉक्टर को दिखाने पर बताया कि देवेश ने जहर का सेवन किया है। परिजनों ने गम्भीर हालत में देवेश को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने जब सीरप की सीसी को देखा तो वह दंग रह गया। सीरप पशुओं के कीड़े मारने का था। पीड़ित ने मेडिकल संचालक पर पुत्र को जान से मारने की नीयत का आरोप लगाते हुए जिले के साथ साथ प्रदेश के उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि उन्हें कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।प्राप्त होने पर स्वास्थ विभाग को अवगत कराकर कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,सैफनी से मुरादाबाद जाते कुन्दरकी बाईपास पर अज्ञात ट्रक ने कार को मारी टक्कर1की मौत 3 घायल