Rampur News,रूपपुर गाँव मे जमीन कम होने की शिकायत झूठी पाई कार्यवाही की दी चेतावनी

रामपुर शहबाद तहसील के गॉव रूपपुर पहुँचे एस डी एम ने शिकायत पर भूमि की नपत कराई जो सही पाई गई।
रूपपुर गाँव मे भूमि विवाद चल रहा था एक पक्ष ने शाहबाद एस डी एम से ज़मीन कम होने की शिकायत की मौक़े पर पहुँचे एस डी एम ने जॉच पढ़ताल कराई तो जमीन पूरी पाई गई शिकायत निराथार निकली तब शिकायत कर्ता को झूठी शिकायत करने पर आगे से कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : मत्स्य पालन पट्टा आवंटन की प्रक्रिया होगी तेज़ 🐟🚀