Rampur News : धान खरीद में अवैध कटौती करने पर आढ़ती का लाइसेंस निरस्त

धान खरीद के दौरान किसान से अवैध कटौती करने की शिकायत पर एसडीएम ने आढ़ती का लाइसेंस निरस्त कर दिया। क्षेत्र के किसान टीटू पांडेय ने एसडीएम से शिकायत की थी कि मिलक की कृषि मंडी में अमन एंटरप्राइजेज पर कच्चे धान का रौब दिखाकर आढ़ती दो प्रतिशत की अवैध कटौती कर रहा है। एसडीएम राजेश कुमार ने किसान की शिकायत पर आढ़ती को नोटिस जारी कर दिया लेकिन आढ़ती अपनी मनमानी पर उतारू रहा। बुधवार को पुनः निरीक्षण के दौरान किसानों की शिकायत की पुनरावृत्ति हुई तो एसडीएम ने आढ़ती का लाइसेंस निरस्त कर दिया। अग्रिम कार्रवाई हेतु मंडी सचिव को निर्देशित किया गया है। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि मंडी में आढ़तियों द्वारा किसानों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यदि अन्य आढ़ती भी इसी तरह की अवैध कटौती करते हैं तो लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई जारी रहेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: बांग्लादेश में रामपुर के छात्र की किताब का विमोचन 📖✨