प्रशासन की कार्रवाई से मंडी आढ़तियों में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को आढ़तियों ने अचानक ल हड़ताल कर दी तथा धान खरीद से साफ इंकार कर दिया। मंडी में आढ़तियों द्वारा धान की खरीद न होने कारण किसानों में हाहाकर मच गई। धान लेकर मंडी पहुंचे किसानों का धान सडकों पर ही सूख रहा है। खरीद न होने से किसानों में आक्रोश है। आपसी समन्यवय बनाने के लिए तहसील प्रशासन ने आढ़तियों से वार्तालाप की तो आढ़तियों ने बैठक करने के पश्चात निर्णय लेने का आश्वासन दिया। करीब एक घंटे तक आढ़तियों की चली आपसी बैठक के उपरांत मंडी सचिव के स्थानांतरण कराने पर सहमति बनाई गई। तहसील प्रशासन के समक्ष आढ़तियों द्वारा तत्काल मंडी सचिव के स्थानांतरण की मांग की गयी। आरोप लगाया कि मंडी सचिव द्वारा आढ़तियों से अबैध धन की बसूली की जा रही है तथा मंडी सचिव द्वारा आढ़तियों से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। आढ़तियों के मांग सुनकर किसानों में आक्रोश फैल गया। अब किसान और आढ़ती आमने सामने आ गए हैं।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ