Rampur News शाहबाद कोतवाली मे छात्राओ को किया सम्मानित मिशन शक्ती कार्यक्रम



रामपुर.शाहबाद कोतबाली मे आयोजित मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन हेतु जागरूक किया।
 महिला वीट संवाद गोष्ठी के आयोजन मे स्कूली छात्राओं शिक्षिकाओ  आदि ने सुरक्षा सम्बन्धी विचार व्यक्त किचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सगंम कुमार,कोतवाल पकंज पन्त द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी संगम कुमार एस एच ओ  ने उपस्थित महिलाओं व स्कूली छात्राओं को फूल माला महिला सिपाही के.द्वारा फूल मालाए पहनाई व हैल्प नम्बर लिख वाये 1090,112,181,1076, 1098, 108 102, 1930 आदि नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें मुसीबत में इसका इस्तेमाल करने की जानकारी दी।सी ओ ने बालिकाओं को बताया कि अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहेॅ। पुलिस हर पल उनके साथ है परंतु इन नंबरों पर भी कॉल तुरंत करें। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने भी बालिकाओं को साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बताते हुए सुरक्षा की गारण्टी दी कार्यक्रम मे श्रीमती.मंजूलता शर्मा, श्रीमती रेनूश्रीवास्तव, अतिया खान,राजेश चौहान,डॉक्टर ममता आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,शाहबाद के गॉव भुड़ासी गाँव मे मकर सक्रांती पर ज़रूरत मन्दो को बाँटे कम्बल