Rampur News : मिलक के सरकारी अस्पताल में पहली बार चढ़ाया गया युवती को ब्लड

मिलक के सरकारी अस्पताल में ब्लड बैंक स्थापित होने के बाद ब्लड चढ़ाने की शुरुआत हो गयी। सोमवार को क्षेत्र के खाता नगरिया निवासी फिजा नाम की युवती गंभीर हालत में अस्पताल पहुंची।उसके ब्लड की जांच करवाई गई तो उसका हीमोग्लोबिन बहुत कम था। चिकित्सा अधीक्षक बासित अली ने ब्लड की कमी बताते हुए ब्लड चढ़ाने की सलाह दी। चिकित्सा अधीक्षक ने एक यूनिट ब्लड डोनेड करने को कहा। भाई ने मंगलवार को ब्लड डोनेड करने का वादा किया। गंभीर हालत में ब्लड चढ़ाने की तैयारी शुरू की गई। चूंकि अस्पताल में किसी मरीज को पहली बार ब्लड चढ़ाया जाना था।इसलिए  स्टाफ के सभी लोग काफी उत्साहित थे। डॉ बासित अली ने बताया कि मिलक सीएचसी में ब्लड बैंक नहीं था और न ही ब्लड चढ़ाने की सुविधा थी। इसलिए एक चार बैड का आईसीयू रूम बनवाया गया है। केंद्र पर ब्लड बैंक की सुविधा भी उपलब्ध हो चुकी है। अब ब्लड की कमी के कारण लोगों की जानें नहीं जाएंगी। क्षेत्रबासियों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

*News :लखनऊ के करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पी.जी. कॉलेज मे सूफी और दक्कन में महिला शिक्षा का प्रसार पर होगा ऐतिहासिक व्याख्यान 📚**