Rampur News,शाहबाद के ऊँचागाँव मे छात्र फाँसी के फादे पर झूला हुई मैत

 शाहबाद से सख़ावत अली
 रामपुर.शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के ऊंचागंव मे युवक ने रस्सी का फन्दा लगाकर की जीवन लीला समाप्त।
 ऊँचागाँव निवासी हरिओम (23) ने अपने मकान की छत पर पड़े टीन शेड के पाइप में रस्सी के फंदे को गलें में डालकर मौत को गले लिया प्रातः  परिजनों ने देखा तो होश उढ़ गये।परिजनों का आरोप है कि गांव की ही एक महिला की शादी बरेली के आंवला क्षेत्र में हो चुकी है। इस महिला द्वारा पूर्व में मृतक छात्र पर इंजेक्शन लगाने व अश्लीलता का.आरोप लगाया था।आरोप है कि  महिला ने इस प्रकरण की तहरीर आंवला थाने में देदी थी।जिसपर सभ्रात लोगों ने समझौता करा दिया था। आरोप है कि समझौता 1 लाख 13 हजार में हुआ था।परन्तु महिला फिर से पांच लाख रूपये की मांग करने लगी मृतक के चाचा ओमेंद्र का आरोप है कि अब महिला द्वारा पांच लाख रूपये की मांग करके  मृतक पर दबाब दे रही थी जिससे परेशान था।परेशांन  होकर फांसी का फंदा लगा लिया और उसकी मौत को गले लगा लिया। सूचना पर सीओ संगम कुमार व कोतवाल पंकज पंत मौक़े पर पहुंचे बाद में फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की इस प्रकरण में पिता महावीर की ओर से आरोपी महिला उसका पीटीआई 6और अन्य चार के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ संगम कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मृतक के परिजन सीधा हत्या का आरोप लगा रहे है। सीओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ा दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉