Rampur News : जातीय भेदभाव में मैडम ने छात्र को बेरहमी से पीटा

सरकारी स्कूल की अध्यापिका ने छात्र की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद गंभीर हालत में घर पहुंचे छात्र ने अपनी माँ को आप बीती सुनाई।पीड़ित की मां ने एसडीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है। घटना क्षेत्र के करीमगंज गांव के प्राथमिक विद्यालय की है।गांव निवासी राजेश का पुत्र रचित कक्षा चार में पढ़ता है। प्रतिदिन की तरह रचित सोमवार को स्कूल गया था। किसी बात को लेकर स्कूल की अध्यापिका ने रचित को जातीय सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारना पीटना शुरू कर दिया उसके सिर में कई डंडे मार दिए जिससे वह बेहोश हो गया।सिर में मोटे मोटे गूमड़े पड़ गए। छुट्टी के बाद गंभीर हालत में छात्र अपने घर पहुंचा और चारपाई पर गुमसुम लेट गया। मां रेखा ने जब उससे परेशानी का कारण पूछा तो उसने घटना की जानकारी मां को दी। घटना सुनकर मां गुस्से से लालताल हो गयी। वह तुरंत ही स्कूल पहुंची और टीचर से उसके बेटे को बेहरमी से पीटने की शिकायत की तो अध्यापिका ने घटना से साफ इंकार कर दिया और कहा कि जो करना है वो कर लो तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।रेखा बेटे रचित को साथ लेकर मंगलवार को एसडीएम राजेश कुमार के पास पहुंची और रचित के सिर में लगी चोटों को दिखाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई। शिकायत पर एसडीएम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मिलक व खंड शिक्षा अधिकारी मिलक को पत्र लिखकर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वह क्षेत्रीय भ्रमण पर हैं। मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News : गायवाला ऑर्गेनिक्स स्टार्टअप को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया सम्मानित 🏆**