Rampur News,शाहबाद रामलीला मे लक्षमण शक्ती का मचंन किया गया

रामपुर शाहबाद नगर मे चल रही सनातन धर्म राम लीला में लक्षमण शक्ती की लीला का मचन हुआ भक्त जनों की जुटी अपार भीड़ कलाकारो ने अपनी कला से बाँधे रखा।
रामलीला मचंन पर चल रही रामलीला मे आज लक्षमण शक्ती की लीला में दिखाया कि जब रावण सीताजी को हृरण कर ले गया तब वापस न करने पर  भगवान श्री रामचन्द्र ने युद्व की ठॉनी सभी सुग्रीव अंगद हनुमान जी आदि से मिलकर सैना तैरयार हो गई तब लकां में प्रवेश करने मे समुन्द्र पार करने को सभी वानरों के द्वारा पुल बनाने की तैय्यारी शुरू हुई तब भगवान श्री रामचन्द्र ने पुल निर्माण से पूर्व हवन पूजन के लिए पडित रावण को निमत्रण भेज कर बुलाया रावण सीता जी को भी साथ लाया कि पूजा मे पति पत्नी का होना अति आवश्यक है एक दिन का रामा दल का सिपेसलार बनाया इस तरह सारी रस्मे परम्परागत निभाई फिर युद्व शुरू हुआ लक्षमण जी ने कमान सभाली उनको शक्ती लगने पर सुशान बैठ ने पर्वत पर बूटी बताई हनुमान जी बूटी की पहचाँन न सके तो पूरा पर्वत ही उठा लाये बूटी का प्रयोग करने से लक्षमण जी जीवित हो गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News: रामपुर डायनेमिक ने 7 विकेट से जीता RPL सीजन 3 का फाइनल 🏆**