Rampur News,सैफनी मे प्रसार भारती कलाकारो ने स्वच्छता का दिया ज्ञान

रामपुर सैफ़नी नगर पचांयत द्वारा प्रसार भारती कलाकारो के माध्यम से स्वच्छता के बारे मे नुक्कड़ नाटक करके समझाया।
सैफनी के सभी वार्डों मे गन्दगी को दूर करने और सफाई रखने को स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत प्रसार भारती कलाकारों द्वारा नगर पचांयत के वार्डो मे नुक्कड़ नाटक करके नगर वासियों को समझाया कि गीला कचरा कहॉ डाले व सूखा कचरा कहाँ ड़ालना है।नगर मे रखे डिस्प्रिन मे ही कूड़ा ड़ाले ताकी इधर उधर गन्दगी फैलने से सक्रामक रोग भी अपना साम्राज्य बना सक्ता है।
नगर पचायत चैयरमैन फैज़ान खॉ,सभासद अराविन्द र्जाशी,मौ० आलम,जाबिर हुसैन,आदि
अन्नया पाण्डेय,विजय सागर,निर्भय लिपिक,शाहजेब खॉ,संदीप कुमार,ओम सिह,राजेन्द्र अवस्थी,मीरा सारा कार्यक्रम अधिशासी अधिकारी पुष्पैन्द्र राठौर की देख रेख मे किया किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News : गणतंत्र दिवस पर TMU द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त डिलीवरी योजना की घोषणा