Rampur News एससी एसटी बेसिक टीचर एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष बने सत्यपाल

बुधवार को एससी एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में नगर के एचआर पैलेस मिलक ब्लॉक की कार्यकारिणी का चुनाव के तहत गठन हुआ।सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर पुष्पाँजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी  गई। जिलाध्यक्ष राम बहादुर गौतम एवं समस्त पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं ब्लॉक मिलक के अनेकों शिक्षक व शिक्षिकाएं ब्लॉक मिलक की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए एकत्रित हुए। चुनाव में शिक्षिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। ब्लॉक की कार्यकारिणी के लिए खुले मंच के माध्यम से मतों के आधार पर प्रत्याशियों में विजयी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को फूलमालाएं एवं प्रमाण पत्र सौंपकर सत्यपाल को ब्लॉक अध्यक्ष, सोमपाल को संगठन मंत्री, भगवान दास  एंव मालती देवी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरीश बाबू को सरंक्षक, टीकाराम को प्रवक्ता, पूनम प्रसाद, जगदीश सरन, संजीव कुमार एवं ज्ञानेश कुमार को उपाध्यक्ष,रमेश कुमार को कोषाध्यक्ष  एवं लाल सिंह एवं पूनम को संगठन मंत्री के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।प्रचार मंत्री राजाराम एवं पूनम  को नियुक्त किया गया।ब्लॉक मिडिया प्रभारी के रूप में  अमित कुमार एवं प्रेमशंकर चुने गए। लेखा जोखा के लिए कृष्ण पाल को कार्यकारिणी मे  शामिल किया गया l पदाधिकारियों ने पूरी निष्ठा व विश्वास से संगठन व शिक्षक हित में कार्य कार्य करने की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष राम बहादुर गौतम,विजय कुमार,रघुनाथ सिंह प्रभाकर, सुरेन्द्र सिंह ,वीर सिंह सुनील कुमार जिला महामंत्री, रमेश पाल सिंह, कुमार,प्रेमचंद, चमन सिंह गौतम, मंगलसेन,विपिन कुमार,सीमा रानी,प्रवीन कुमार,रविकांत भारती,विशाल कुमार,कपिल सागर,सुभाष कुमार,हरिपाल,  अशोक बाबू, ,आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

📰 Rampur News: यूपी-112 सेवाओं में रामपुर पुलिस ने फिर मारी बाज़ी, पूरे प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान 🏆🚓