Rampur News,सैफनी थाना के पट्टी फैजुल्लाबाद के युवक की टैक्टर बाईक की टक्कर मे मौत

शाहबाद। सैफनी थाना क्षेत्र के पट्टी फ़ज़िलाबाद गांव निवासी नरेंद्र (19) की बाइक की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई। हादसे में नरेंद्र की मौत हो गई। जबकि मां राजवती की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।
          रविवार शाम को करीब सवा सात बजे पट्टी फाजिलाबाद गांव निवासी नरेंद्र अपनी मां राजवती के साथ बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया आरिल अपने नंनसाल में मामा के घर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाहबाद से निकलने के बाद तुरखेड़ा गांव पर उनकी बाइक की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई। हादसे में बाइक सवार मां बेटे के गंभीर चोटें आई। राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को शाहबाद सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने नरेंद्र को देखकर मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजवती की हालत को बेहद चिंताजनक देखते हुए चिकित्सकों ने तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त 🚑