Rampur News : यूपी में अव्वल आने पर सीएचसी अधीक्षक को किया सम्मानित

रविवार को ऑल इंडिया एंटी करप्शन एवं  सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन रामपुर के जिलाध्यक्ष विनोद प्रकाश सक्सेना के नेतृत्व में   प्रदेश व जिले के पदाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर  पहुंचकर प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मिलक को नई पहचान दिलाने की उपलब्धि के लिए डाक्टर वासित अली को बधाई दी एवं उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। वार्तालाप के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि डाक्टर बासित अली एक कुशल चिकित्सक होने के साथ साथ मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण एक बेहतरीन इंसान भी हैं जो अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से पूर्ण करना तथा लोगों के दुख दर्द को समझना एवं उनकी हर संभव सहायता करना ही वास्तविक धर्म समझते हैं। उनका हमेशा मूल उद्देश्य रहता है कि हर परिस्थिति में रोगियों को बेहतर से बेहतर उपचार देकर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जाए। उनकी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के कारण ही पूरे प्रदेश में मिलक सीएचसी को प्रथम स्थान हासिल हो सका है।प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष डा नंदन प्रसाद, प्रदेश महासचिव अनुपम कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश बाबू सक्सेना, प्रदेश संगठन मंत्री कृष्ण पाल गंगवार, प्रदेश मंत्री सुधीर शर्मा, जिला महामंत्री ओम निवास गुप्ता, जिला महासचिव डीके अग्रवाल, नीतू गुप्ता, राजेश्वरी देवी, रेहान अल्वी, शाजेव थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

**Rampur News: पूर्व सांसद जयाप्रदा के आचार संहिता उल्लंघन मामले में आज आएगा फैसला ⚖️**