Rampur News : दिन दहाड़े चैन स्नेचिंग में बाइक सवार नाकाम, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

दूध लेने जा रही महिला को चैन स्नेचरों ने अपना निशाना बनाया लेकिन वे घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे। महिला ने अज्ञात बाइक सवार स्नेचरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। बुधवार को नगर के मोहल्ला छोटा रौरा खुर्द निवासी सीमा देवी बुधवार की सुबह सात बजे दूध लेने हाइवे पर जा रही थीं कि अचानक पीछे से आये बाइक सवारों ने उनके गले मे पड़ी सोने की चैन खीचने की कोशिश की।गले से चैन खिंचती देख उन्होंने चैन को दुप्पटे के साथ कसकर पकड़ लिया और जोर जोर से चिल्लाने लगीं।महिला की चीख पुकार सुनकर बाइक सवार स्नेचर घबरा गए और सोने की चैन छोड़ बाइक को हवा में उड़ा दिया। महिला की सूझबूझ ने बाइक सवार चैन स्नेचरों की उम्मीदों पानी फिर गया तथा घटना को अंजाम देने में नाकाम हो गए। पल भर में ही बाइक सवार चैन स्नेचर हाइवे से गायब हो गए। महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और चिल्लाने का कारण पूछा तो लोंगों के दिलों में दहसत बैठ गयी। पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी तथा अज्ञात बाइक चैन स्नेचरों के खिलाफ कोतवाली मिलक में तहरीर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

📰 Rampur News: यूपी-112 सेवाओं में रामपुर पुलिस ने फिर मारी बाज़ी, पूरे प्रदेश में हासिल किया पहला स्थान 🏆🚓