Rampur News : भीम आर्मी-जय भीम ने बसपा संस्थापक को दी श्राद्धाजंलि

बुधवार को मान्यवर काशीराम साहब के परि निर्माण दिवस पर भीम आर्मी जय भीम संगठन के पदाधिकारियों ने कैंप कार्यालय मोहल्ला लक्ष्मी नगर रामपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि देकर शत् शत् नमन कर विचार गोष्ठी की गई। विचार गोष्ठी में जिला अध्यक्ष राजेश खन्ना ने कहा बहुजन समाज के सम्मान के लिए बहुजन नायक मान्यवर काशीराम साहब ने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितो, शोषण वंचितों की तरक्की के दरवाजे खोलें तथा दबे कुचले समाज को राजनीति में भागीदारी करना सिखाए । जिसे बहुजन समाज कभी नहीं भूल सकता।वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीम प्रिय गौतम ने कहा मान्यवर कांशीराम साहब बहुजन समाज के नेता के साथ-साथ अल्पसंख्यक एवं पिछड़ी जाति के नेता भी थे जिन्होंने राजनीति में उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित कर उच्च स्तर पर ले गए। इसलिए पूरे देश की राजनीति परिवार उनको याद करता है।वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट सतपाल सिंह बादल ने कहा कि मान्यवर काशीराम साहब बहुजन समाज के बीच एक ऐसे नेता थे जिन्होंने हमेशा अपने जीवन को बहुजन समाज तथा दवे कुचले शोषित पीड़ित वंचितो को अपना जीवन समर्पित किया ऐसे महान नेताओं को कोटि-कोटि नमन करते हुए हमेशा हमारे दिलों की धड़कनों में रहेंगे तथा सभी को मान्यवर काशीराम साहब के विचारधारा पर काम करना चाहिए तथा उनकी विचारधारा सिर्फ समता मूलक समाज बनाने की मुहिम थी तथा मान्यवर काशीराम साहब बहुजन समाज के लिए एक ऐसी मिसाल थे जिन्होने बहुजन समाज को अपनी सरकार में रहते एससी एसटी के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा जीरो पेमेंट में दी जिसकी वजह से बहुजन समाज के लोग अच्छी-अच्छी जगह नौकरी में लगे।प्रवक्ता प्रेमचंद ने मान्यवर काशीराम साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला तथा हमारे लिए यही सर्वोपरि है कि हम मान्यवर काशीराम साहब के विचारधारा और उनके बताएं मार्ग पर चलें। जिला अध्यक्ष राजेश खन्ना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीम प्रिय गौतम, जिला मंत्री दिनेश बाबू, जिला सचिव सुरेश कुमार, वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट सत्यपाल सिंह बादल, राजा राम प्रवक्ता, प्रेमचंद विधानसभा सचिव राजेश कुमार, राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष अशोक बाबू, मनीष गौतम, राहुल गौतम ,अंकित गौतम, एडवोकेट हरिओम रवि उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉