Rampur News : ईसाई धर्म परिवर्तन का एडीजी ने लिया संज्ञान, पुलिस ने चार को भेजा जेल

ईसाई धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया। रामपुर जिले में ईसाई धर्म परिवर्तन के मामले दिन दोगिनी और रात चौगिनी तरक्की कर रहे हैं। ईसाई धर्म परिवर्तन के मामले में बिलासपुर तहसील पहले स्थान पर है जहां बर्ष 2010 में मात्र 8 से 10 हजार ईसाई धर्म के लोग निवास करते थे।वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 50 हजार से भी ज्यादा बढ़कर हो गयी है। बिलासपुर तहसील ही नहीं बल्कि मिलक और टाण्डा तहसील क्षेत्र के कुछ गांव के लोगों ने बहकावे में आकर हिन्दू से ईसाई धर्म मे परिवर्तन कर लिया है।जिसमे मिलक तहसील क्षेत्र के मिलक बाकर अली पूर्व से चर्चित है। ऐसा ही एक मामला मिलक थाना क्षेत्र के खाता चिंतामन गांव में सामने आया। गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर जंगल मे एक बड़ी बिल्डिंग बनी है।जहां बिना पंजीकरण के बाहर से आये युवक व युवतियों को सिविल की तैयारी करायी जा रही है थी। दरसल यूपीएससी की तैयारी तो एक धोखा था।यूपीएससी की तैयारी के नाम पर युवक युवतियों को ईसाई मिशनरी की पढ़ाई करायी जाती थी। जहाँ लोगों को ईसाई धर्म परिवर्तन का प्रशिक्षण दिया जाता था। मामले का तब भंडाफोड़ हुआ जब एक उत्तराखंड के खटीमा निवासी भीमसेन नाम के युवक पुलिस से धर्म परिवर्तन की शिकायत की। मामला क्षेत्र में आग की तरह फैल गया। मामला चर्चा का विषय बन गया और मीडिया ने चर्च के संचालक हिमांशु मैक्स को चौतरफा घेर लिया। हिमांशु मैक्स पुलिस और मीडिया के सबालों का जबाब नहीं दे पाया। मीडिया में प्रकाशित खबर को देख अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा दंग रह गए।उन्होंने मामले की तत्काल गहनता से जांच का आदेश दिए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक, एसडीएम राजेश कुमार व सीओ राजवीर सिंह परिहार चर्च पहुंचे और उन्होंने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की। मामले को संदिग्ध देखते हुए कानूनी कार्रवाई का कदम उठाया। मंगलवार को पुलिस ने पुनः चर्च पर छापा मारा तो हिमांशु मैक्स सहित चार लोग संदिग्ध पाए गए। पुलिस ने 1-हिमांशु मैक्स पुत्र नरेश चन्द्रा निवासी  वार्ड न0 9 खेतल चन्द्रखास थाना खटिमा जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड हाल निवासी ग्राम खाताचिन्तामन थाना मिलक जनपद रामपुर । 2. गौरव मैक्स पुत्र नरेश चन्द्रा निवासी वार्ड न0 9 खेतल चन्द्रखास थाना खटिमा जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड हाल निवासी ग्राम खाताचिन्तामन थाना मिलक जनपद रामपुर। 3.रामपाल पुत्र रामायण प्रसाद निवासी ग्राम बगुलिया खटीमा थाना झनकईया जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड । 4. आशुतोष पुत्र सतीश पाल निवासी ग्राम जनैबरा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया। संतोषजनक जबाब नहीं देने व चर्च तथा कोचिंग का कोई कागजात न दिखाने पर पुलिस ने चारों का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। पूर्व संज्ञान के तहत प्रशासन मिलक तहसील क्षेत्र के मिलक बाकर अली व टाण्डा तहसील क्षेत्र कई गांवों पर अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन दिवस का आयोजन, रामपुर में कार्यक्रमों की धूम 🎉