Rampur News : किसान और आढ़ती आमने सामने, प्रशासन निर्णय लेने में उलझा

आज मिलक की कृषि अनाज मंडी में धान की खरीद न होने से किसानों में रोष व्याप्त है। मंडी के आढ़ती बिना किसी सूचना के आज सुबह से ही से ही हड़ताल पर चले गए। उन्होंने धान आढ़ती के लाइसेंस को निरस्त करने व मंडी सचिव द्वारा मंडी परिसर में आढ़तियों द्वारा किसानों से दो प्रतिशत की अवैध कटौती न करने व तत्काल भुगतान कराने के जगह जगह फ्लेक्स लगवा दिए जाने का विरोध किया। आढ़तियों द्वारा तहसील प्रशासन से तत्काल मंडी सचिव के स्थानांतरण कराने की मांग की तो किसानों का खून खौल उठा। उन्होंने मंडी सचिव के समर्थन में आढ़तियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने मंडी सचिव के समर्थन में आढ़तियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम राजेश कुमार से धान की खरीद करने पर कार्रवाई की मांग की। किसानों ने कहा कि यदि मंडी सचिव का स्थानांतरण किया गया तो अपनी धान की फसल के साथ सडक जाम करेंगे यदि बात नहीं मानी गयी तो मंडी के सामने आत्मदाह की चेतावनी दी है। फिलहाल आढ़ती और किसान मंडी के आमने सामने आ गए हैं। आढ़तियों और किसानों की मांगों पर प्रशासन निर्णय लेने में उलझ गया है। मामले को गंभीर देखते हुए तहसील प्रशासन जिला प्रशासन को पल पल की खबर से जिला प्रशासन को अवगत करा रहा है। मामले को लेकर जिला प्रशासन समस्या के समाधान में जुट गया है। जिले पर अधिकारियों का एक दल बैठ गया है। निर्णय लेने तक तहसील प्रशासन से इंतजार करने के निर्देश दिए हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

EDITOR PICK

Rampur News,सैफनी से मुरादाबाद जाते कुन्दरकी बाईपास पर अज्ञात ट्रक ने कार को मारी टक्कर1की मौत 3 घायल