बुधवार को नगर के बिलासपुर रोड स्थित गुरु नानक एकेडमी में नवरात्र व आगामी दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में विशेष एसेम्बली का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के चेयरमैन विशेष शर्मा, प्रबंधक रिजवान खान, गौरंग शर्मा विद्यालय की प्रधानाचार्या व मैनेजिंग डायरेक्टर मीनू मिश्रा द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कक्षा 4 की छात्राओं द्वारा नौ देवियों के स्वरूपों को दर्शाया जिससे सभी छात्रायें साक्षात देवी स्वरूप प्रतीत हो रही थीं। जिनका विद्यालय की प्रधानाचार्या व समिति के सदस्यो द्वारा तिलक व पूजन वंदन किया गया।इस कार्यक्रम की सभी छात्राओं को कु. प्रतिक्षा द्वारा निर्देशित किया गया। कोमल व खुशी द्वारा सभी बच्चों का मनमोहक लीला प्रदर्शन हेतु दिशा निर्देशन किया गया जिसके अंतर्गत कक्षा 1 व 2 के छात्र छात्राओं ने राम जन्म, राम विवाह, राम वन गमन, रावण वध इत्यादि लीलाओं का सुन्दर प्रदर्शन किया गया। रीतू व दिव्या गुप्ता द्वारा नर्सरी व यूकेजी के बच्चों को डांडिया नृत्य करवाया गया जो बहुत ही मनमोहक था। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन उर्वशी द्वारा किया गया। राधिका वर्मा, दीपशिखा कश्यप, उन्नति शर्मा, प्रखर टण्डन, बलराम यादव, नरायण सिंह व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ