रविवार को भीम आर्मी जय भीम जनपद शाखा रामपुर के पदाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक ताराचंद के आवास पर पहुंचकर बहुजन समाज में जन्मी उनकी बेटी कोमल का MBBS में चयन होने पर डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर फोटो देकर सम्मानित किया । तथा परिवार को बधाई एवं कोटि कोटि शुभकामनायें दी ।उनका दाखिला एम.बी.बी. एस. औरेया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में हुआ है। बहुजन समाज में ख़ुशी का माहौल है। तथा बहुजन समाज के लिए बड़े गौरव एवं हर्षोल्लास की बात है तथा उनकी काबिलियत देखकर बहुजन समाज मे पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक प्रेरणा है जिसे देखकर सभी अपने मन में अच्छी पढ़ाई पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त करेगें।संगठन ने कोमल के उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा उनके पिता ताराचंद ने बहुजन समाज के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में शक्ति लाइब्रेरी खोली है जिसमें अनुसूचित जाति के बच्चों को एडमिशन लेने में छूट देते हैं जिससे हमारे बहुजन समाज के बच्चों के लिए एक अच्छी पहल है तथा तथा दलित समाज के बच्चे कम पैसे देकर भी अच्छी शिक्षा वहां हासिल कर सकते हैं।कोमल ने बताया कि डॉक्टर बनकर समाज के लिए बेहतर काम करना ही उनका लक्ष्य है क्योंकि आज भी महंगे इलाज की वजह से बहुजन समाज के गरीब लोगों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ता है तथा भविष्य में मुझे ऐसा मौका मिलेगा तो मैं गरीब मरीजो का विशेष ध्यान रखूंगी। तथा बहुजन समाज के तमाम छात्र-छात्राओं एक मैसेज दिया कि आप मेहनत करो सफलता एक दिन कम जरूर चूमेगी। राजेश खन्ना जिला , सुरेश कुमार, भीम प्रिय अशोक ,अशोक बाबू, सत्यपाल सिंह बादल, राजेश कुमार, राजा राम, उमेश कुमार, आदि।
The Menu of this blog is loading..........
0 टिप्पणियाँ