रामपुर.शाहबाद नगर मे शान्तीपूर्वक आकर्षक झॉकियो के साथ बाल्मीकि शोभायात्रा निकाली गई।
शाहबाद नगर मे परंपरागत तरीके से मौहल्ला हकीमान मन्दिर से दीप प्रजलित कर वालमीकि शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा का शुभारंभ एससी-एसटी आयोग की पूर्व सदस्य साध्वी गीता प्रधान ने किया।सभी पहुँचे महमानों का संयुक्त रूप से भगवान बाल्मीकि जी की आरती की ततपश्चात झंण्डी दिखाकर शोभा यात्रा दिखाकर बैंड बाजे के साथ बाल्मीकि शोभा यात्रा को चालू किया। जो बिलारी बस अड्डा,चंदौसी चौराहा,रामपुर चौराहे से होती हुई कोतवाली पहुंची।इसके रामलीला मैदान पहुँचकर गोष्ठी सभा मे परिवर्तित हुई यहाँ कोतवाल पकंज पन्त के हाथों पत्रकारो कलाकारो अधिकारियों को सम्मान्ति किया गया। इसके बाद कार्यक्रम समाप्त हो गया। शोभा यात्रा के दौरान रास्ते मे लोगों ने पुष्प वर्षा की। बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ बैण्ड बाजे की धार्मिक धुनों पर खूब थिरके।शोभायात्रा में भगवान शिव,मां पार्वती भगवान श्रीराम चन्द्रजी माता सीता,राधा-कृषण एवं हनुमान जी की झांकियां निकाली गयी।आयोजकों मे रवि बाल्मीकि, सतीश चौधरी, दुर्गा प्रसाद,छत्रपाल सिंह, शिवाराणा,रघुवीरसिंह, श्रीपाल,विवेकचौधरी, रिंकी बाल्मीकि,शिवम् बजरंगी आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टी से सी,ओ संगम कुमार, कोतवाल पंकज पंत एस आई आदेश कुमार,दिलीप सिह,महिला पुलिस अगनीशमन आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ